दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट की घटना
15 नवंबर की सुबह करीब 8:40 विवेक कुमार गुप्ता नामक एक भारतीय यात्री नेवार्क से यूनाइटेड एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या यूए-801से दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुँचा। यहाँ तक तो सबकुछ ठीक था।
पिस्तौल की एक कारतूस और एक खाली खोखा बरामद
मामला तब बिगड़ा जब जांच के दौरान उसके हैंडबैग से 9एमएम के पिस्तौल की एक कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया गया। बता दें कि ये जाँच सीआईएसएफ के एसआई के गंगटे ने एक्स-बिस मशीन के द्वारा एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर सिक्योरिटी होल्ड एरिया में किया जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया।
जाने वाला था रायपुर, किया गया गिरफ़्तार
इसके बाद तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया। साथ ही यह भी पता चला कि अब दिल्ली से वो रायपुर जाने वाला था। इसके लिए वो फ्लाइट संख्या-9आई-901 का इस्तेमाल करने वाला था।