Mahindra की 60kg की Electric Bike का क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

Pininfarina PF40 Electric Bike: आज के महंगाई भरे दौर में पेट्रोल और डीजल के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही हैं, जिन्हें आप सिंगल चार्ज पर लंबी दूरी तक चला सकता है।लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ ICE (Internal Combustion Engines) वाहनों को भी पसंद करने लगे हैं।

Home Eysing Pf40 And Pioneer.125 2 E1670560764144 1200X744 1 Mahindra की 60Kg की Pf40 Electric Bike का रेट्रो व क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग, एडवांस फीचर्स से लेस, जानें कीमत...... 

अगर आप पुराने डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Pininfarina PF40 Electric Bike: महिंद्रा एंड महिंद्रा की Pininfarina कंपनी ने एक Electric Bike तैयार की है जिसका डिजाइन 80 के दशक में चलने वाली बाइक से मिलता जुलता है, यह इलेक्ट्रिक बाइक एडवांस फीचर्स से लेस है।

Mahindra Pininfarina Motorcycle Electric Launch Price 1 600X325 1 Mahindra की 60Kg की Pf40 Electric Bike का रेट्रो व क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग, एडवांस फीचर्स से लेस, जानें कीमत...... 

Pininfarina कंपनी द्वारा डिजाइन की गई इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Eysing PF 40 रखा गया है, इस बाइक का मोपेड डच कंपनी Eysing ने डिजाइन किया है। Eysing एक डच इलेक्ट्रिक मोपेड निर्माता है।

Pininfarina PF40 Electric Bike की कीमत

Pininfarina PF40 Electric Bike की कीमत Rs. 12 lakh हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक को यूरोपीय देशों में बिना लाइसेंस के सड़कों पर चलाया जा सकता है। Eysing PF 40 को यूरोपीय देशों में अलग-अलग मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है,जिसकी कीमत 7, 070 यूरो से लेकर 13, 780 यूरो के बीच तय की गई है।

Eysing Pioneer S Mahindra की 60Kg की Pf40 Electric Bike का रेट्रो व क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग, एडवांस फीचर्स से लेस, जानें कीमत...... 

Electric Bike का रेट्रो व क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग

यह एक पुरानी डिजाइन की बाइक है जो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। Mahindra की 60kg की PF40 Electric Bike का रेट्रो और क्लासी लुक देखकर लोग दीवाने हो गए हैं

PF40 Electric Bike एडवांस फीचर्स से हैं लेस

-इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है।

-इस इलेक्ट्रिक बाइक का लुक रेट्रो और क्लासी है।

-इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स और वर्टिकल रिब्ड टायर की सुविधा भी मौजूद है।

Eysing Pininfarina 4 Mahindra की 60Kg की Pf40 Electric Bike का रेट्रो व क्लासी लुक देख दीवाने हुए लोग, एडवांस फीचर्स से लेस, जानें कीमत...... 

-Eysing PF 40को फुल चार्ज करने में 8 घंटे का वक्त लगता है

-फास्ट चार्जिंग के जरिए Eysing PF40 इलेक्ट्रिक बाइक को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है

-Eysing PF40 का वजन 60 किलोग्राम है, जो 110 किलोग्राम के वजन को आसानी से हैंडल कर सकती है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.