बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बुधवार को एक और झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया है, जिसके बाद बुधवार से ही दिल्ली में इसके दाम 1053 रुपये पहुंच गए हैं। इसके साथ ही 5 किलो और 19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार से 5 किलोग्राम के एलजीपी सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है, जबकि 19 किलोग्राम के एलपीजी कीमत में 8.50 रुपये का इजाफा किया गया है। बढ़े हुए दाम तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गए हैं।

वहीं, पिछले दिनों उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर आई, जिसमें पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल ने कई शहरों में व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में लगभग 200 रुपये की कटौती की, लेकिन बुधवार को बड़ा झटका देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए।

 

Lgpnews बढ़ गया फिर से गैस सिलेंडर के दाम, पूरे दिल्ली में आज से नया Mrp लागू, Cng हुआ डीज़ल के भाव

गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में पिछले एक साल के दौरान घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गया है। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी।

 

इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।

 

गौरतलब है कि पेट्रोल, डीजल  और सीएनजी के दामों में भी पिछले एक साल के दौरान जबरदस्त इजाफा हुआ है। खासतौर से सीएनजी के दामों में पिछले कुछ महीनों के दौरान  20 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। दिल्ली से सटे नोएडा में सीएनजी प्रति किलोग्राम 80 रुपये के आसपास है तो हरियाणा के कई शहरों में सीएनजी के दाम प्रति किलो 80 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वही डीज़ल का भाव 88-90 के आस पास हैं.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *