LPG सिलेंडर खाली होने से पहले भीगा कपड़ा बता देगा कि कितनी गैस बची हैं
जब खाना बनाते वक्त बीच में ही LPG सिलेंडर की गैस खत्म हो जाती हैं तब परेशानी और बढ़ जाती है। यदि आपके पास 2 सिलेंडर है तब तो कोई बात नहीं पर जब 1 ही सिलेंडर हो और खाना बनाते वक़्त गैस खत्म हो जाए तो मुश्किल बढ़ जाती है। इसलिए आज आपको ऐसे आसान ट्रिक बताते हैं जिससे LPG सिलेंडर खाली होने से पहले ही पता चल जायेगा।
जानिए सबसे आसान और सटीक ट्रिक
सबसे पहले आप भीगा हुआ कपड़ा ले और उसे LPG सिलेंडर को ढ़क दें। फिर जब आप भीगा कपड़ा हटाकर सिलेंडर को ध्यान से देखेंगे तो जिस भाग में सिलेंडर खाली होगा वहां पानी तेजी से सूख जाएगा।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकी सिलेंडर का जो हिस्सा खाली होता है वो गर्म रहता है इसलिए वो जल्दी सुख जाता हैं और जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो हिस्सा ठंडा रहता है।