कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता

मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में कुत्ते-कुतिया की एक अनोखी शादी होने जा रही है। मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में लोगों का पशुप्रेम ऐसा उमड़ रहा है कि लोग इंसानों की तरह कुत्ते-कुतिया की भी शादी कराने लगे हैं।

1619854 Sagardogmarriage2 कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

कुत्‍ता राजा कुतिया काजल के प्‍यार में हुआ बावला 

दरअसल, कुत्‍ता राजा कुतिया काजल के प्‍यार में पागल था। अलीम खान राजा को पकड़कर घर लाते थे, लेकिन राजा वापस भागकर काजल के पास चला जाता था। कुत‍िया बिलहरा में ही रहने वाले मंदे यादव की है।

Love Affair Between Dog And Bitch कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

मालिक ने लव मैरिज के दर से करा दी सगाई

जब कुत्‍ता मालिक के घर नहीं आता था, तो मालिक को लगा कि कहीं वो कुत‍िया से लव मैरिज ना कर ले, इसलिए दोनों मालिकों की आपसी सहमति से कुत्ते-कुतिया की सगाई करा दी गई हैं, और अगले महीने शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। अलीम खान के कुत्ते की सगाई में हजारों खर्च किये हैं।

1619850 Sagardogmarriage5 कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

कुत्ते-कुतिया की शादी का पंड‍ित से निकलवाया गया मुहूर्त 

इस शादी को लेकर गांव के लोग जोरों शोरों से तैयारियां में लगे है। काजल और राजा की शादी का मुहूर्त पंड‍ित से निकलवाया गया है। इस शादी के कार्ड भी बांटे जा रहे है और रिसेप्‍शन की तैयारियों भी की जा रही हैं। नवरात्र के दूसरे दिन राजा और काजल की धूमधाम से शादी होगी।

Mqdefault कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी ‘राजा’ की बारात

इस शादी में धूमधाम से राजा की बारात काजल के घर आयेगी और भोज भी होगा। कुत्‍ता राजा और कुतिया काजल की शनिवार को सगाई कराई गई जिसमें स्‍थानीय लोगों ने जमकर डांस किया था।

1619851 Sagardogmarriage4 कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

सगाई में कुत्‍ते को बकायदा कपड़े, मिठाई, फल समेत सभी सामान उपहार के रूप में दिए गए।

1619853 Sagardogmarriage3 कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी, लव मैरिज के दर से करा दी सगाई, प्यार में बावला हुआ कुत्‍ता, बांटे गए कार्ड, धूमधाम से आयेगी 'राजा' की बारात

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.