भारत-पाकिस्तान के सेनिको दी एक दूसरे को ईद की बधाई
रमजान के आखिरी रोज भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान के सैनको को ईद की मिठाई भेजी वही पाकिस्तान के सैनिको ने भी ईद की बधाई दी , यह दृश्य एक अंतराल बाद देखा गया है , एलओसी पर बीते कुछ दिनों से बीच जारी शांति के बीच दोनों मुल्कों के बीच फिर शुरू हुई इस रवायत को एक बेहतर संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पुलवामा के बाद दोनों मुल्को में नाराज़गी थी , इसका असर हर दिन सरहदों पर मरते सैनिको पर देखा जा रहा था , आज जब दोनों मुल्क एक दूसरे को बधाई दे रहे है तो यह अमन और शांति का प्रतीक लगता है।
#IndianArmy & #PakistanArmy exchanged Sweets & compliments and celebrated #EidUlFitr on #LineofControl at #Poonch–#Rawalakot & #Mendhar–#Hotspring Xing Point in #Poonch @diprjk in bonhomie & festivities mood.#EidMubarak@SpokespersonMoD @rajnathsingh @adgpi @NorthernComd_IA @ani pic.twitter.com/FI5YMKMr59
— PRO Defence Jammu (@prodefencejammu) May 13, 2021
भारतीय सेना ने एक तस्वीर साँझा की जिसमे वह अपने और पाकिस्तान के सैनिको के साथ ईद मानते हुए दिख रहे है , भारतीय सेना और पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग पॉइंट और मेंढर क्रॉसिंग पॉइंट पर ईद मनाई। दोनों सेनाओं के अफसरों ने आपस में मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया है।