Pti21 12 2020 000133B Sixteen Nine Lnjp अस्पताल में फिर शुरू होगी Opd सर्विस

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में एक बार फिर  (ओपीडी) सर्विस शुरू होने जा रही है. यह अस्पताल देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है. कोरोना संकट के चलते यहां पर ओपीडी सर्विस को लंबे वक्त तक बंद रखा गया था. लेकिन अब दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि LNJP और GTB अस्पताल को अब आंशिक रूप से कोविड अस्पताल बनाया जाएगा.  LNJP 2,000 बेड की क्षमता के साथ देश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल है, मार्च महीने से कोरोना संकट के चलते  यहां पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं. इससे अलग दिल्ली सरकार के गुरु तेज बहादुर अस्पताल में 1500 कोविड बेड  की सुविधा है. यहां पर भी ओपीडी सर्विस को बंद किया गया था. लेकिन अब इन अस्पतालों में जल्द OPD सेवा  शुरू होंगी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में 677 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए थे और 84 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए थे. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी लगातार घट रहा है, अभी यह 0.8 फीसदी है. यानी 1000 टेस्ट करने पर महज आठ लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. 7 नवंबर को यह 15.26 फीसदी थी. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अस्पतालों में अब लगभग 85 फीसदी से ज्यादा बेड खाली हैं.

दिल्ली में कम होते कोरोना मामलों के बीच पूर्वी दिल्ली में संचालित अस्थाई कोरोना सेंटर को बंद करने का फैसला भी लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि खाली बेड्स को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि एलएनजेपी और जीटीबी जो पूरी तरह से कोरोना अस्पताल हैं, उन्हें पार्शियली किया जा रहा है.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *