केंद्र सरकार ने आम बजट में दो घोषणाएं की पहला यह की एलआईसी का आईपीओ की पूंजी के हिस्से को शेयर मार्केट से संबद्ध करेंगे और दूसरा यह की विदेशी निवेश की सीमा को बीमा क्षेत्र में 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर देंगे। एलआईसी के अधिकारी और कर्मचारी संगठनों ने बृहस्पतिवार को प्रदर्शन कर दोनों घोषणाओं को वापस लेने की मांग की।

Eaaii Elaaii 1616096439 Lic के कर्मचारियों ने गाजियाबाद में किया एफडीआई के विरोध में प्रदर्शन

गाजियाबाद के चारों जीटी रोड में स्थित एलआईसी के कार्यालयों में हड़ताल रही। एलआईसी क्लास-1 फेडरेशन और एलआईसी एंपलॉयज यूनियन के आह्वान पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखीं। संजय कौशिक यूनियन के सचिव ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर दोनों प्रस्ताव प्रभाव डालेगी।

25 प्रतिशत से अधिक लोन का हिस्सा केंद्र सरकार को एलआईसी के द्वारा ही वहन किया जाता है। इस हड़ताल में एलआईसी के सभी कर्मचारियों, विकास अधिकारियों, अधिकारियों, और अभिकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। सरकार से बीमा संगठनों ने मांग की है कि दोनों प्रस्तावों पर पुनर्विचार करके इसे वापस लिया जाए। साथ ही वेतन समझौता भी बीमाकर्मियों का लागू किया जाए।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.