गाजियाबाद Court में तेंदुए का खौफनाक अटैक, video viral

Ghaziabad Court: गाजियाबाद के राजनगर स्थित जिला कोर्ट परिसर में बुधवार दोपहर करीब 3:15 बजे अचानक तेंदुआ घुसने से भगदड़ मच गई। गाजियाबाद के इस कोर्ट में तेंदुए ने खौफनाक अटैक किया जो भी सामने आया, तेंदुआ उसे घायल करता गया।गाजियाबाद कोर्ट के लिफ्ट में भी तेंदुआ घुस गया था।

Leopard In Ghaziabad Court 1675854373 गाजियाबाद Court में तेंदुए का खौफनाक अटैक, Video Viral, 10 लोग घायल, लिफ्ट में जा बैठा, मच गया भगदड़, जज-वकीलों के चेंबर में.....

10 लोग घायल, मच गया भगदड़

तेंदुए ने 2 पुलिसकर्मियों, 1 महिला समेत कई लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया हैं। तेंदुए के अटैक से करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती 5 लोगों की हालत काफ़ी नाजुक है। वन विभाग और पुलिस की टीमें देर शाम तक तेंदुए को दबोचने में जुटी रहीं।

Aa17Fi1A गाजियाबाद Court में तेंदुए का खौफनाक अटैक, Video Viral, 10 लोग घायल, लिफ्ट में जा बैठा, मच गया भगदड़, जज-वकीलों के चेंबर में.....

जज-वकीलों के चेंबर अफरा-तफरी

गाजियाबाद कोर्ट में तेंदुआ घुसने का शोर मचते ही पूरे कचहरी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। भारी संख्या में पुलिस फोर्स कोर्ट परिसर में पहुंची और सभी गेटों को बंद कर दिया गया।

Ghaziabad 1 गाजियाबाद Court में तेंदुए का खौफनाक अटैक, Video Viral, 10 लोग घायल, लिफ्ट में जा बैठा, मच गया भगदड़, जज-वकीलों के चेंबर में.....

वकीलों ने अपने चेंबर को अंदर से बंद कर लिया और कोर्ट में मौजूद जजों और कर्मचारियों ने ऑफिस के गेट बंद करा दिए।

तेंदुआ कहां से आया, वन विभाग कर रही जांच

गाजियाबाद कोर्ट परिसर में तेंदुआ घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग और रेस्क्यू टीम बुधवार को शाम करीब 6:30 बजे मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने में जुट गई, रात करीब 8 बजे तेंदुए को पकड़ा गया है।

Leopardpti 1189281 1675874986 गाजियाबाद Court में तेंदुए का खौफनाक अटैक, Video Viral, 10 लोग घायल, लिफ्ट में जा बैठा, मच गया भगदड़, जज-वकीलों के चेंबर में.....

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह के अनुसार, तेंदुआ कहां से आया इसकी जांच की जा रही हैं. फिलहाल तेंदुए को सुरक्षित रखा जाएगा और इसके सामान्य होते ही इसे जंगल में छोड़ा जाएगा।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.