Pooja Singh viral: आपने पहले लड़का लड़की की शादी तो देखी होगी लेकिन गोविंदगढ़ में पूजा नाम की एक युवती ने भगवान विष्णु के साथ पूरी रस्मों को पूरा करते हुए शादी की । जी हां सुनने में भले ही यह खबर हैरान करने वाली है लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर पूजा सिंह और ठाकुर जी की शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूजा सिंह नाम की युवती ने पूरे रीति रिवाज से ठाकुर जी को मंडप में माला पहनाते हुए उनसे शादी की जिसके बाद युवती की मां ने युवती को आशीर्वाद दिया । चलिए जानते हैं वायरल वीडियो में युवती ने क्यों की ठाकुर जी से शादी.

बचपन से नहीं करना चाहती थी शादी

पूजा ने बताया कि वह बचपन से ही शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने मंदिरों में जाना शुरु किया जहां धीरे-धीरे उन्हें भगवान से लगाव होने लगा । पूजा ने इस लगाओ को प्रेम में बदलने के लिए पंडित जी से भगवान विष्णु के साथ शादी करने की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद पूजा सिंह ने पूरे रीति रिवाज से गोविंदगढ़ में भगवान विष्णु के मंदिर में उनसे शादी की ।

नाराज पिता शादी में नहीं आए

पूजा सिंह और उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उनके पिता इस शादी के बिलकुल खिलाफ थे जिसके चलते वह शादी में भी मौजूद नहीं रहे । दरअसल पूजा के इस फैसले से नाखुश पिता ने कई बार उसे समझाया लेकिन बार-बार नहीं समझने के कारण पिता ने पूजा सिंह से बात करना भी छोड़ दी और साथ ही में शादी के लिए भी मौजूद नहीं रहे ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *