Untitled Design 48 मौजूदा समय के इन क्रिकेटरों की पत्नियों पर है बेशुमार पैसा, सोने के कप मै पीती है चाय
Richest Wives Of Cricketers

क्रिकेटरों की सबसे अमीर पत्नियां

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके भारत और अन्य देशो में करोडो की तादाद मे लोग पसन्द करते है साथ ही कई लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की विविध गतिविधियों पर रोजाना नजर बनाए रखते हैं। ऐसे में क्रिकेटर और उनकी पत्नियों के बारे में कई क्रिकेट फैंस को जानकारी होती है लेकिन आज हम आपको ऐसे पांच क्रिकेटर की वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक रहीस खानदान से ताल्लुक रखती है । जहां पहले के दौर में क्रिकेटर की वाइफ को उनके पति की प्रसिद्धि के लिए लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाना जाता था लेकिन आज वक्त बदल गया है जहां कई क्रिकेटरों से अमीर आज उनकी पत्नियां हैं। चलिए जानते हैं मौजूदा हाल में इन क्रिकेटरों की पत्नियों पर सबसे ज्यादा पैसा है।

अनुष्का शर्मा

मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा पेशे से बॉलीवुड अभिनेत्री हैं इन्होंने तरह-तरह की हिट फिल्मों से बॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम बनाया । विराट कोहली से शादी करने से पहले भी अनुष्का शर्मा करोड़ों रुपयों की मालकिन थी जिन्होंने सुल्तान, पीके जैसी बड़ी बड़ी फिल्मों को एक्ट्रेस रोल में हिट करवाया।

रीवाबा जडेजा

भारतीय टीम के मशहूर ऑलराउंडर और स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा एक राजनीतिज्ञ हैं जो गुजरात से भारतीय जनता पार्टी की विधायक भी हैं। रीवाबा जडेजा ने जामनगर नॉर्थ सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जीत हासिल की थी। रीवाबा जडेजा के परिवार के कई और सदस्य भी राजनीति के बड़े चेहरों में गिने जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि रीवाबा जडेजा अपने पत्नी रविंद्र जडेजा से भी ज्यादा अमीर हैं।

रितिका शर्मा

लिस्ट में तीसरा नाम आता है भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका शर्मा का जो पैसे से एक्सपोर्ट मैनेजर है जिन्होंने अपने चचेरे भाई की कंपनी में काफी अहम रोल निभाया है। रितिका शर्मा का फैमिली बैकग्राउंड एक बिजनेसमैन है जहां उनके कई रिलेटिव बड़े-बड़े बिजनेस करते हैं। गौर की बात यह है कि शादी के बाद भी रितिका शर्मा रोहित शर्मा के कई टेंपरेरी बिजनेस को हैंडल करने का कार्य करती हैं।

स्नेहल जाधव

भारतीय टीम में ऑलराउंडर रह चुके केदार जाधव की पत्नी स्नेहल जाधव भी एक महिला क्रिकेटर है जिनकी सालाना टर्नओवर लगभग केदार जाधव से बराबर ही हैं। स्नेहल जाधव महाराष्ट्र और वेस्ट जोन से क्रिकेट खेल चुकी हैं जहां उन्हें अच्छा खासा एक्सपीरियंस है।

दीपिका पल्लीकल

भारत के मशहूर क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लीकल का नाम पहले से ही पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध था। दीपिका पल्लीकल पेशे से एक स्क्वैश खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कई बार पदक जीते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की दीपिका पल्लीकल की सालाना आय उनके विज्ञापनों एवं स्क्वैश खेल से अच्छी खासी बन जाती हैं । दीपिका पल्लीकल दिनेश कार्तिक की दूसरी पत्नी है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *