कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस हाईवे पर पहली अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा।

31 मार्च आधी रात से ही टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें लागू होने से सफर करने वाले लोगों की जेब ढीली होगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (एचएसआइडीसी) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ तालमेल कर टोल टैक्स में सभी वाहनों के लिए आठ से 10 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। 83 किलोमीटर के लिए जहां 1.46 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से कार जीप से वसूली की जाती थी अब यह दर बढ़ाकर 1.61 रुपये कर दी गई है। एचएसआइडीसी के अधिकारियों का तर्क है कि कोरोना काल के घाटे की भरपाई करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

 

 

 

केएमपी रोड के टोल का संचालन एचएसआइडीसी करता है।

टोल टैक्स की दर बढ़ाने का निर्णय लेने के बाद लोगों ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है लोगों का कहना है कि लगातार टोल टैक्स बढ़ाया जा रहा है कि एमपी पर सुविधा नाममात्र की भी नहीं है। टोल टैक्स पर टैक्स वसूली से पहले सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। एचएसआइडीसी के अधिकारियों का कहना है कि लाकडाउन के दौरान वाहनों का आना-जाना कम होने के कारण काफी घाटा उठाना पड़ा। इस घाटे की भरपाई के लिए टोल टैक्स की दरें बढ़ाई गई हैं।

 

ये दरें होंगी लागू (रुपये प्रति किमी)

 

  • वाहनों की श्रेणी>>पुराने रेट>>नए रेट
  • कार-जीप-एलएमवी>>1.46>>1.61
  • मिनीबस-एलसीवी>>2.36>>2.60
  • बस, ट्रक, टू-एक्सल>>4.96>>5.45
  • थ्री एक्सल कमर्शियल>>5.41>>5.95
  • चार से छह एक्सल>>7.77>>8.56
  • सात एक्सल>>9.46>>10.42

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर