‘कच्चा बादाम’ गाकर रातों रात स्टार बने भुबन की कमाई फिर हुई बंद

Kachcha Badam Singer Bhuban Badyakar: रोजाना लाखों वीडियो सोशल मीडिया पर viral होता हैं, जो इंसान को सेलेब्रिटी बनाने की ताकत रखता है। भुबन बड्याकर भी ऐसे ही ‘कच्चा बादाम’ गाते हुए मूंगफली बेचते थे, एक दिन वो भी सोशल मीडिया पर रातोंरात स्टार बन गए थे। उनके गाने को अलग-अलग भाषाओं में गाया गया और कई म्यूजिक video बनाये गए।

‘कच्चा बादाम’ गाकर रातों रात स्टार बने भुबन की कमाई फिर हुई बंद

‘कच्चा बादाम’ गाने से भुबन को पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन अब वह अपने ही बनाए गाने को नहीं गा पा रहे हैं. अपने ही गाने के लिए उन्हें कॉपीराइट के नोटिस मिल रहे हैं. उनकी कमाई बंद हो गई है और वो कोई शो नहीं कर पा रहे हैं।

Video पोस्ट करते ही आता हैं कॉपीराइट नोटिस

एक बार फिर ‘कच्चा बादाम’ गाकर रातों रात स्टार बने भुबन बड्याकार बदहाली की जिंदगी जीने को मजबूर हो गए हैं। भुबन ने कहाँ की जब वो सोशल मीडिया या यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट का नोटिस आता जाता है।

रो-रोकर किया अपना दर्द बयां

भुबन का कहना है कि बार-बार मिल रहे इस तरह के नोटिस से वो परेशान और दुखी हो गए हैं। नोटिस मिलने की वजह से वह अपना ही गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो नहीं मिल पा रहा है.

3 लाख रुपए देकर, खरीद लिया धोके से कॉपीराइट

भुबन बड्याकर ने कहा कि, “एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलायेग.”उस शख्स ने पैसे देते हुए उनसे कई डॉक्युमेंट्स पर साइन करवाए थे. अनपढ़ होने के कारण भुबन कागजों पर क्या लिखा था नहीं समझ पाए थे।

भुबन बड्याकर के पोस्ट पर जब बार-बार कॉपीराइट क्लैम का नोटिस आया तब उन्हें पता चलता है कि इसका कॉपीराइट उस शख्स ने पहले ही खरीद लिया था। भुबन ने बड्याकर ने उस शख्स पर फायदा उठाने का आरोप लगाया हैं।

भुबन बड्याकर के खाने के पड़े लाले  

भुबन बड्याकर की आर्थिक हालात फिर से बिगड़ने लगी है. उनके पास पैसा नहीं है और उन्हें खाने के लाले पड़े हुए हैं. पॉपुलैरिटी और पैसा कमाने के बाद वह अपना घर बनवाने जा रहे थे।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.