Jio का नया प्री-पेड प्लान लॉन्च
जियो के ग्राहकों को रिचार्ज करने के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि आपका डाटा अचानक से खत्म हो गया और रिचार्ज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप जियो से लोन रिचार्ज ले सकते हैं और बाद में सुविधा होने पर पैसे दे सकते हैं। आइए जानते हैं जियो के Recharge Now and Pay Later ग्राहकों की इस दिक्कत को देखते हुए जियो ने इमरजेंसी डाटा लोन नाम से एक सुविधा दी है।
11 रुपये का डाटा प्लान बिना पेमेंट किए रिचार्ज
जियो के इमरजेंसी डाटा लोन सुविधा के तहत ग्राहक 11 रुपये का डाटा प्लान बिना पेमेंट किए रिचार्ज कर सकते हैं, हालांकि बाद में आपको पैसे देने होंगे। इमरजेंसी डाटा लोन के तहत आप अधिकतम 11 रुपये का 5 रिचार्ज कर सकते हैं यानी आपको कुल 5 जीबी डाटा मिलेगा। 11 रुपये वाले डाटा पैक में 1 जीबी डाटा मिलता है।
कैसें ले 11 रुपये वाले रिचार्ज का लोन
अपने फोन में मौजूद MyJio एप को ओपन करें
अब लेफ्ट में आपको menu बटन दिखेगा
अब Emergency Data Loan के विकल्प दिखेगा
अब Proceed पर क्लिक करेंं
अब Get emergency data के विकल्प पर क्लिक करें
इसके बाद Activate now पर क्लिक करें
अब आपके नंबर पर 11 रुपये (1 जीबी) वाला डाटा पैक एक्टिव हो गया है