जेईई मेन 2021 के परीक्षा का परिणाम अब जारी हो चुके हैं। 6 छात्रों को जेईई मेन के रिजल्ट में 100 स्कोर प्राप्त हुए हैं। वहीं देशभर से जेईई मेन के रिजल्ट में 41 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में दर्ज किया गया है।

Pravar Kataria Delhi With His Parents 1615223418 Jee Main 2021 का रिजल्ट जारी, दिल्ली के प्रवर कटारिया और राजस्थान के साकेत झा समेत 6 छात्रों को मिला 100 स्कोर

दिल्ली के विकासपुरी के रहने वाले प्रवर कटारिया ने जेईई मेन 2021 के परीक्षा में 100 स्कोर प्राप्त किया और इसी साल वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे । प्रवर कटारिया के माता-पिता दोनों ही डॉक्टर हैं। वहीं 100 स्कोर लाने वाली दिल्ली की दूसरी छात्र रंजिम प्रबल दास द्वारका सेक्टर 11 कि रहने वाली हैं, वह भी इस बार 12वीं की बोर्ड एग्जाम्स देंगी। रंजिम प्रबल दास के पिता डॉक्टर हैँ और मां गृहणी हैं।

Ranjim Prabal Das Delhi 1615223806 Jee Main 2021 का रिजल्ट जारी, दिल्ली के प्रवर कटारिया और राजस्थान के साकेत झा समेत 6 छात्रों को मिला 100 स्कोर

देखें जेईई मेन 2021 रिजल्ट में 100 स्कोर लाने छात्र- कौन हैं?

अप्लीकेशन नंबर ——-नाम ———राज्य

1- 210310180988—-साकेत झा ——राजस्थान

2- 210310033202—–प्रवर कटारिया—– दिल्ली

3- 210310124194—–रंजिम प्रबल दास—दिल्ली

4- 210310501157—–गुरुमीत सिंह ——चंडीगढ़

5- 210310068533—-सिद्धांत मुखर्जी——महाराष्ट्र

6- 210310632595—अनंत कृष्ण किदांबी—-गुजरात

अभ्यर्थी अपना जेईई मेन 2021 का रिजल्ट जेईई मेन के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 के बीच पूरे देशभर में किया गया था। 6.53 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 95 फीसदी ने परीक्षा में भाग लिया था।

Nta Jee Main Result 2021 1615219791 Jee Main 2021 का रिजल्ट जारी, दिल्ली के प्रवर कटारिया और राजस्थान के साकेत झा समेत 6 छात्रों को मिला 100 स्कोर

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *