भारत में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया लगातार नए कीर्तिमान बढ़ रही है जिसमें प्रमुख एक्सप्रेस-वे का निर्माण और साथ ही साथ तीव्र गति से प्रतिदिन सड़कों का निर्माण मुख्य रूप से शामिल है.

Image

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आज एक और नया एक्सप्रेसवे का 600 किलोमीटर का प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है जिससे राजस्थान और गुजरात सीधे तौर पर कनेक्ट हो गए हैं. 1225 किलोमीटर का अमृतसर भटिंडा जामनगर कॉरिडोर का 600 किलोमीटर का सफर जो कि गुजरात और राजस्थान में पड़ता है को पूरा कर लिया गया है.

 

Amritsar-Jamnagar Economic Corridor: The Country'S Second Expressway, Which  Will Have 25 Helipads, Can Also Be Used By The Army - Bharat Times English  News

 

अमृतसर जामनगर इकोनामिक कॉरिडोर की कुल लंबाई 1225 किलोमीटर है जो गुजरात से निकलकर राजस्थान होते हुए पंजाब और कपूरथला तक जाएगी जिसमें 600 किलोमीटर राजस्थान तक का सफर एनएचएआई ने आसान कर दिया है. पूरा कॉरिडोर का निर्माण 2025 तक होना है जिससे लगभग 26 से 30 घंटे का सफर महज 13 घंटे में सिमट जाएगा.

Image

नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया है कि पंजाब और आगे के शिक्षण का कार्य जल्द ही शुरू किया जाने वाला है.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *