12वी में हुए थे फेल फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए IPS अधिकारी

हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन UPSC की परीक्षा होती हैं। भारत में कई बच्चों का सपना होता है कि वह सिविल सर्विसेज में नौकरी करें।

1001069 Ips Manoj Kumar Sharma 12वी में हुए फेल, फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए Ips ऑफिसर

सबसे कठिन हैं UPSC की परीक्षा

लेकिन वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाते है, जो जीवन में परेशानियों से हार नहीं मानते हैं और पूरी लगन और मेहनत से इस परीक्षा की तैयारी करते है।

Manoj Kumar Sharma Ips 5676 12वी में हुए फेल, फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए Ips ऑफिसर

12वी में हुए थे फेल, आखिरी सांस तक मेहनत कर बने IPS ऑफिसर

आज हम आपको ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुन आप दंग रह जाएंगे, यह कहानी IPS मनोज शर्मा की हैं, जिनके प्यार ने उनकी किस्मत बदल दी।

Ips Manoj Kumar Sharma 9 202110706072 12वी में हुए फेल, फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए Ips ऑफिसर

मनोज शर्मा 12वी में फेल हुए थे लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए आखिरी सांस तक मेहनत करते रहे और IPS ऑफिसर बन गए।

मनोज शर्मा की प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए IPS अधिकारी

उनके IPS अधिकारी बनने के पीछे उनकी प्रेमिका का हाथ हैं, वो एक मुहावरा है ना कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है।

गर्लफ्रेंड के लिए पास कर लिया UPSC exam

मनोज कुमार शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लिया था। मनोज कुमार शर्मा ने अपनी प्रेमिका से शादी करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए IPS ऑफिसर जैसा बड़ा पद हासिल कर लिया था।

Ips Manoj Kumar Sharma3 12वी में हुए फेल, फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए Ips ऑफिसर

गर्लफ्रेंड की शादी की शर्त ने बना दिया IPS ऑफिसर

एक समय था जब मनोज कुमार शर्मा के पास पैसे नहीं थे और उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन उन्होंने अपनी प्रेमिका के लिए UPSC जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लिया था।

Untitled 1 Copy 10 696X392 1 12वी में हुए फेल, फिर प्यार ने ऐसी बदली किस्मत की बन गए Ips ऑफिसर

उन्होंने अपनी प्रेमिका से कहा कि अगर तुम मुझे हां कहोगी तो मैं तुम्हारे लिए दुनिया बदल दूंगा। वर्ष 2005 में वे महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी बने।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.