दिल्ली के IP University में आज से शुरू हुआ Annual Cultural Festival – Anugoonj

दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) को IP यूनिवर्सिटी भी कहाँ जाता हैं, IP यूनिवर्सिटी में आज से 23वां वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव -अनुगूंज (Annual Cultural Festival – Anugoonj) शुरू हो गया हैं।

Bollywood Performs Anugoonj Cultural February February Hindustan 39288C5E 0Fd8 11E8 82D6 43C3Cccec057 दिल्ली के Ip University में आज से शुरू हुई अनुगूंज की गूंज, पंजाबी Singer सुखी और अरमान मलिक गीतों से बांधेंगे समां, 3 दिनों तक चलेगा फेस्ट 

114 संबद्ध संस्थानों के छात्र फेस्ट में लेंगे हिस्सा

IP यूनिवर्सिटी में 3 दिनों तक यानी 2 मार्च से 4 मार्च तक अनुगूंज की गूंज सुनाई देगी हैं। 114 संबद्ध संस्थानों के छात्र इस फेस्ट में हिस्सा लेंगे।विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Group Song दिल्ली के Ip University में आज से शुरू हुई अनुगूंज की गूंज, पंजाबी Singer सुखी और अरमान मलिक गीतों से बांधेंगे समां, 3 दिनों तक चलेगा फेस्ट 

50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा इस फेस्ट की अध्यक्षता करेंगे।इस फेस्ट में 50 से अधिक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पंजाबी गायक सुखी व अरमान मलिक अपने गीतों से बांधेंगे समां

अनुगूंज फेस्ट का उद्घाटन फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर करेें। इस फेस्ट में तीनों दिन शाम के समय कोई न कोई स्टार अपनी प्रस्तुति देगा।

Channels4 Profile दिल्ली के Ip University में आज से शुरू हुई अनुगूंज की गूंज, पंजाबी Singer सुखी और अरमान मलिक गीतों से बांधेंगे समां, 3 दिनों तक चलेगा फेस्ट 

फेस्ट के दौरान 2 मार्च को जाने-माने पंजाबी गायक सुखी और 3 मार्च को युवाओं में प्रसिद्ध गायक अरमान मलिक अपने गीतों से समां बांधेंगे।

Sukh Es Ott Hairstyles Inspired Vicky Kaushal1200 5F2A6A778D5F8 दिल्ली के Ip University में आज से शुरू हुई अनुगूंज की गूंज, पंजाबी Singer सुखी और अरमान मलिक गीतों से बांधेंगे समां, 3 दिनों तक चलेगा फेस्ट 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.