दिल्ली के IP University में आज से शुरू हुआ Annual Cultural Festival – Anugoonj
दिल्ली के गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU) को IP यूनिवर्सिटी भी कहाँ जाता हैं, IP यूनिवर्सिटी में आज से 23वां वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव -अनुगूंज (Annual Cultural Festival – Anugoonj) शुरू हो गया हैं।
114 संबद्ध संस्थानों के छात्र फेस्ट में लेंगे हिस्सा
IP यूनिवर्सिटी में 3 दिनों तक यानी 2 मार्च से 4 मार्च तक अनुगूंज की गूंज सुनाई देगी हैं। 114 संबद्ध संस्थानों के छात्र इस फेस्ट में हिस्सा लेंगे।विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
50 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ. महेश वर्मा इस फेस्ट की अध्यक्षता करेंगे।इस फेस्ट में 50 से अधिक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पंजाबी गायक सुखी व अरमान मलिक अपने गीतों से बांधेंगे समां
अनुगूंज फेस्ट का उद्घाटन फिल्म निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर करेें। इस फेस्ट में तीनों दिन शाम के समय कोई न कोई स्टार अपनी प्रस्तुति देगा।
फेस्ट के दौरान 2 मार्च को जाने-माने पंजाबी गायक सुखी और 3 मार्च को युवाओं में प्रसिद्ध गायक अरमान मलिक अपने गीतों से समां बांधेंगे।