किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने आज शाम अर्थात 4 फरवरी को शाम 5:00 बजे तक कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक और झज्जर मैं मोबाइल इंटरनेट सेवा 2G 3G 4G सब पर रोक लगा दिया है.

इसके साथ ही s.m.s. सेवा में आप एक से ज्यादा संदेश एक साथ नहीं भेज पाएंगे और जो लोग डोंगल का इस्तेमाल करते हैं वह भी इंटरनेट सुविधाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे.

दिल्ली के कई बॉर्डर पर बाहरी बैरिकेडिंग होने के वजह से स्थानीय लोगों को आने जाने में इतनी मुश्किल हो रही है कि उन्हें अपने आधे किलोमीटर के सफर 3 से 4 किलोमीटर घूम करके करना पड़ रहा है.

3 आज शाम 5 बजे तक इन इलाक़ों में नही रहेगा Internet, Sms भी भेजने पर रोक, Whatsapp भी नही चलेगा

 

Summary:

हरियाणा सरकार ने 4 फरवरी शाम पांच बजे तक कैथल, पानीपत, जींद, रोहतक और झज्जर में कॉल सुविधा छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवा (2जी, 3 जी,4जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), एसएमएस सेवा (एक साथ कई संदेश) और सभी डोंगल सेवाओं पर रोक लगा दी है।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *