दिल्‍ली से पटना जाने वाले बंदे को प्‍लेन ने पहुँचा दिया उदयपुर, IndiGo की गजब लैंडिंग देख, बंदा हुआ shock

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर ‘कॉमेडी ऑफ एरर्स’, का एक और नज़ारा देखने को मिला, जिसमें एक के बाद एक बेहद हास्‍यास्‍पद परिस्थितियां बनती चली जाती हैं। दिल्‍ली एयरपोर्ट पर IndiGo का हास्‍यास्‍पद खबर सामने आया हैं।

93933925 दिल्‍ली से पटना जाने वाले बंदे को प्‍लेन ने पहुँचा दिया उदयपुर, Indigo की गजब लैंडिंग देख, बंदा हुआ Shock

IndiGo की गजब लैंडिंग देख, बंदा हुआ shock

दिल्‍ली से पटना जाने वाले एक यात्री को IndiGo ने प्‍लेन से उदयपुर पहुँचा दिया हैं। यात्री का नाम अफसार हुसैन हैं जिसे पटना जाना था। उन्हें ‘गंगा नगरी’ पटना जाना था मगर उनकी फ्लाइट ने उन्हें ‘झीलों की नगरी’ उदयपुर में लैंड कर दिया।

Indigo 1672918916290 1672918916535 1672918916535 दिल्‍ली से पटना जाने वाले बंदे को प्‍लेन ने पहुँचा दिया उदयपुर, Indigo की गजब लैंडिंग देख, बंदा हुआ Shock

यात्री ने दिल्‍ली एयरपोर्ट से पटना जाने के लिए IndiGo फ्लाइट पकड़ी थी लेकिन जब प्‍लेन का लैंडिंग हुआ तो उन्हें पता चला कि वह उदयपुर आ गया हैं। उन्‍होंने जब एयरलाइंस को इन्फॉर्म किया तो IndiGo ने उसी दिन उन्‍हें वापस दिल्‍ली की फ्लाइट में बिठाया और फिर अगले दिन ही बिहार की राजधानी पटना पहुँचा दिया।

DGCA ने IndiGo से मांग इस घटना का रिपोर्ट 

IndiGo ने दिल्ली से पटना जाने वाले यात्री को उदयपुर वाली फ्लाइट में बिठा दिया था। पैसेंजर को उदयपुर में प्लेन लैंड होने के बाद IndiGo एयरलाइंस की गलती का अहसास हुआ, जिस कारण डायरेक्टोरेट-जनरल ऑफ सिविल एविएशन DGCA ने 30 जनवरी को हुई इस घटना का रिपोर्ट IndiGo से मांग हैं। DGCA के एक सीनियर ऑफिशियल ने मामले की जांच के बाद ‘उचित कार्रवाई की चेतावनी भी दी हैं।

Rfihm3Zl5Rotxmjg45R5M2Hbze दिल्‍ली से पटना जाने वाले बंदे को प्‍लेन ने पहुँचा दिया उदयपुर, Indigo की गजब लैंडिंग देख, बंदा हुआ Shock

घटना पर IndiGo ने क्या कहा?

IndiGo ने एक बयान में कहा की  ‘6E319 दिल्‍ली-उदयपुर फ्लाइट में एक यात्री के साथ हुई घटना हमारी जानकारी में है और इस यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है। हम इस मामले को लेकर अधिकारियों के संपर्क में है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.