होली से पहले रेलवे ने पूर्वांचल की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया और साथ ही कई गाड़ियों के रूट का परिवर्तित कर दिया। अगर आपने होली में जाने के लिए और होली के बाद वापसी में आने के लिए ट्रेन का टिकट बुक किया हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति एक बार जान लें। कई ट्रेनें रेलवे के निर्माण कार्य की वजह से प्रभावित होंगी। निर्माण कार्य के कारण रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।
22 मार्च से 31 मार्च के बीच दरभंगा-अमृतसर स्पेशल 05211 ट्रेन संख्या रद्द रहेगी। 24 मार्च से 2 अप्रैल के बीच अमृतसर-दरभंगा 05212 ट्रेन संख्या रद्द रहेगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों की रेलवे ने अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन भी किया है। 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी स्पेशल ट्रेन 31 मार्च तक सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर वाले रास्ते से होकर चलेगी। वापसी दिशा में चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल 04006 ट्रेन संख्या मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी वाले रास्ते से होकर चलेगी।
इसी तरह 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से बरौनी-लखनऊ स्पेशल 05203 ट्रेन संख्या बरौनी-बछरावा-शाहपुर पटोरे-हाजीपर वाले रास्ते से होकर चलेगी। लखनऊ-बरौनी स्पेशल 05204 ट्रेन संख्या वापसी दिशा में हाजीपुर-शाहपुर पटोरे-बछरावा-बरौनी वाले रास्ते से होकर चलेगी। बरेली-भुंज-बरेली स्पेशल 04311/04312 ट्रेन संख्या पालनपुर-भीलडी-समाख्याली वाले रास्ते से होकर चलेगी।