‘भारतीयों को अमेरिकी VISA के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार’
देशभर में कोरोना के बाद VISA के जारी होने की प्रक्रिया 36 फीसदी बढ़ी है। अमेरिका ने भारतीयों के लिए VISA प्रतीक्षा समय कम कर दिया है।
अमेरिका ने कहा कि अब अमेरिकी VISA के लिए भारतीयों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। भारत हमारे लिए ‘नंबर एक’ प्राथमिकता है, इसलिए भारतीयों को अब अमेरिकी VISA के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
H-1 और L-1 VISA को घरेलू स्तर पर किया जायेगा रिन्यू
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ब्यूरो (Bureau of Consular Affairs) में वीजा सेवाओं की उपसहायक सचिव जूली स्टफ्ट (Julie Stufft) ने मंगलवार को घोषणा की हैं, कि अमेरिका H-1 और L-1 VISA को घरेलू स्तर पर रिन्यू करने का कार्यक्रम शुरू कर रहा है।
VISA को रिन्यू कराने के लिए नहीं आना पड़ेगा स्वदेश
इस कार्यक्रम के शुरू होने से H-1B VISA के तहत अमेरिका गए भारतीय ITO पेशेवरों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इससे VISA को रिन्यू कराने के लिए उन्हें स्वदेश आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।