इन राजमार्गों पर होगा नए चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण
Charging Station For EV Vehicles: सरकार एक तरफ जहां लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी और अन्य छूट दे रही है वही दूसरी तरफ जिन लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदे हैं उनके लिए सरकार नई नई योजना बनाते हुए कार्य करने में जुट गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए अलग-अलग हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा की जिसके चलते अब आप लंबी दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल कर सकते हैं । सरकार इसके साथ ही राजमार्ग पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सुविधाओं को लेकर 137 से अधिक प्रकार के कार्य करेगी।
सब्सिडी के साथ नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष योजनाएं
सरकार डीजल और पेट्रोल की खपत को कम करने के लिए लगातार लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन के प्रति जागरूक कर रही हैं जिसके लिए उन्होंने सब्सिडी और छूट जैसी अन्य सुविधाओं को पहले से लागू कर रखा है। ऐसे में सरकार ने पहले विभिन्न राजमार्गों पर 7 चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण करते हुए लोगों को सहूलियत दी थी लेकिन बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की संख्या को देखते हुए सरकार ने चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है । ऐसे में अब राजमार्गों पर 30 से 40 किलोमीटर के अंतराल के चलते एक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा ।
राजमार्गों पर बढ़ाई जाएगी चार्जिंग स्टेशन की संख्या
कुरुगांव इलाहाबाद बाईपास(NH2), वल्लूरू आंध्र प्रदेश(NH174), येदेहल्ली कर्नाटक (NH40), गोवरवरम आंध्र प्रदेश (Nh16) राजमार्गों के इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर के अंतराल के बीच एक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण जल्द ही किया जाएगा। इसके साथ ही जयपुर में 2 और तमिलनाडु में एक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जाएगा हालांकि अभी तक जगह और राजमार्ग का पता मीडिया रिपोर्ट के आधार पर नहीं चलाचला है। इसी के चलते देश के कुल 16 राजमार्गों पर 43 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे ।