नोएडा के DLF मॉल में hair spa करा रही महिला चिल्लाते हुए भागी बाहर

दिल्ली-NCR के नोएडा इलाके के DLF मॉल में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि वहाँ हेयर स्पा करा रही महिला अचानक से चिल्लाते हुए बाहर भागी और सीधे पुलिस के पास गई।

नोएडा के DLF मॉल में एक महिला गुरुवार को hair spa कराने गई थी तभी उसके साथ वहाँ एक कर्मचारी ने छेड़खानी कर दी जिसका नाम अभिषेक हैं।

Hair Code Unisex Salon Noida Sector 62 Noida Beauty Salons I0Ite4By94 नोएडा के Dlf मॉल में Hair Spa करा रही महिला चिल्लाते हुए भागी बाहर, अचानक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ

DLF मॉल में अचानक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ

महिला के साथ अचानक ऐसा होने पर वो वहां से चिल्लाते हुए बाहर निकली और सीधा कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस के पास जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। नोएडा के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी के अनुसार कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही छेड़खानी करने वाले आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

900X500 Banner Hk Connect Benefits Of Hair Spa नोएडा के Dlf मॉल में Hair Spa करा रही महिला चिल्लाते हुए भागी बाहर, अचानक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.