दिल्ली में चोर ने ज्वेलरी बैग नाले में फेंका, लाखों के हैं गहने

दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में चोर ने साथी के पकड़े जाने के बाद ज्वेलरी से भरा बैग नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने चोर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कई दिन बाद भी पुलिस नाले से ज्वेलरी को बरामद नहीं कर पाई है।

ज्वेलरी बैग में लाखों के हैं गहने

इस बैग में 5 लाख रुपये की ज्वेलरी है। जंगपुरा चौकी पुलिस ज्वेलरी बैग को बरामद करने के लिए गोताखोरों की मदद ले रही है।

Delhi Lockdown Covid 19 Day 7 30Ad7Fc0 73A5 11Ea A349 A18Bc5Ff339A दिल्ली में बाथरूम से घर में घुस गए चोर, ज्वेलरी बैग चोरी कर नाले में फेंका, लाखों के गहने, ज्वेलरी ढूंढने मे लगी पुलिस

बाथरूम से घर में घुस गए चोर

दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार 29 जनवरी को जंगपुरा एक्सटेंशन में रहने वाली महिला डिंपी कालरा के घर में आरोपीयों ने 15 से 16 लाख की ज्वेलरी और कैश चोरी की थी।आरोपी पीडि़त के घर की पीछे की खिड़की उखाड़ कर बाथरूम में घुसे थे और बाथरूम से यह घर में घुस गए थे। डिंपी कालरा के पति कारोबारी है और उनकी ओखला में कंपनी है।

पुलिस टीम ने 50 CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है। पुलिस टीम ने करीब 50 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें पता लगा कि बदमाश स्कूटी पर वारदात करने आए हैं। आरोपीयों का नाम विजय और सुमित मेहता हैं। पुलिस ने आरोपी जंगपुरा निवासी विजय (22) को गिरफ्तार कर लिया है।

Chaukagat Sampurnanand The Sanskrit University Of Silt Due To The Sewer Which Is More Than Half Board 1463690588 दिल्ली में बाथरूम से घर में घुस गए चोर, ज्वेलरी बैग चोरी कर नाले में फेंका, लाखों के गहने, ज्वेलरी ढूंढने मे लगी पुलिस

ज्वेलरी बैग ढूंढने मे लगी पुलिस

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विजय की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही उनके साथी सुमित मेहता (23) ने ज्वेलरी से भरा बैग जंगपुरा नाले में फेंक दिया था।

ज्लेवरी से भरे बैग को तलाश करने के लिए नाले में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस गोताखोरों की मदद ले रहे है। सोमवार शाम तक बैग का पता चल नहीं सका।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.