दिल्ली में इस सप्ताह से बदलेगा मौसम, अगले चार दिनों तक होगी मध्यम बारिश
दिल्ली में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार से ही दिल्ली-NCR में मौसम में बदलाव का असर दिखना शुरू हो जाएगा जिससे दिल्लीवालों को शीतलहर से काफी राहत मिलेगी।
दिल्ली में रविवार सुबह की शुरूआत कोहरे के साथ हुई, लेकिन दिन के समय धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार मौसम का मिजाज इस सप्ताह बदलने वाला है। दिल्ली में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो जायेगा । साथ ही शीतलहर में कमी के बाद इस हफ्ते चार दिनों तक दिल्ली-NCR के अलग अलग क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज 23 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। दिल्ली में रविवार को 24 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार 24 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली-NCR में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।