IMD के अनुसार दिल्ली में आज होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई है। इससे बढ़ा हुआ तापमान अगले तीन दिनों में कम होकर 32 डिग्री सेल्सयिस तक पहुंचेगा। कल के लिए तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
इतना रहा कल का तापमान
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 27 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 92 फीसदी व न्यूनतम 55 फीसदी रहा।
अगले 24 घंटों में तेज हवा चलने के साथ तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शुक्रवार को लेकर भी बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन दिन में बीच-बीच में बादल और सूरज आते और जाते रहे । अंत में बादल बिना बरसे ही चल दिए। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटों में तेज हवा चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है।