IIT दिल्ली ने बनाया ग्रीन जेनरेटर

IIT दिल्ली ने एक ऐसा जेनरेटर बनाया है जो डीजल की बजाय हाइड्रोजन की मदद से चलेगा। इस जेनरेटर को IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं ने ग्रीन जेनरेटर नाम दिया है। IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं का यह दावा है कि ग्रीन जेनरेटर स्पार्क-इग्निशन इंजन तकनीक से बना हैं जिससे यह वायु में प्रदूषण नहीं फैलाएगा। IIT दिल्ली ने जेनरेटर को विकसित करने के बाद पेटेंट के लिए आवेदन किया है।

01 2 Iit दिल्ली ने बनाया ग्रीन जेनरेटर, डीजल की बजाय हाइड्रोजन से चलेगा यह जेनरेटर, नहीं फैलेगा इसे प्रदूषण

ग्रीन जेनरेटर डीजल की बजाय हाइड्रोजन से चलेगा नहीं फैलाएगा प्रदूषण

IIT के अनुसार, डीजल से चलने वाले जेनरेटर से काफी विषैले तत्व निकलते हैं, जो वातावरण में प्रदूषण फैलता है जिसे मनुष्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन ग्रीन जेनरेटर डीजल की बजाय हाइड्रोजन से चलेगा जो की ना के बराबर प्रदूषण फैलाएगा।

Images 16 Iit दिल्ली ने बनाया ग्रीन जेनरेटर, डीजल की बजाय हाइड्रोजन से चलेगा यह जेनरेटर, नहीं फैलेगा इसे प्रदूषण

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.