हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

Images 9 Ias इंटरव्यू सवाल: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

IAS Interview Question

सवाल 1: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम  है?

जवाब : लैरी

सवाल 2: हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?

जवाब : जुबांन

सवाल 3: जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?

जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था।

सवाल 4: पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : राजकीय जन रक्षक

सवाल 5: ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?

जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है। जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है।

सवाल 6: बैंक को हिंदी शब्द में क्या कहते हैं?

जवाब : अधिकोष

सवाल 7: विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?

जवाब : बयकाल झील

सवाल 8: तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये ?

जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।

सवाल 9: एक औरत 1935 में पैदा हुई और 1935 में ही मर गई लेकिन मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल कैसे थी?

जवाब : औरत 1935 में पैदा हुई थी और जिस हॉस्पिटल के कमरे में उसकी मृत्यु हुई उसका नंबर 1935 (19वी मंजिल पर 35 नंबर रूम) था। और उस समय उसकी उम्र 70 थी।

सवाल 10: बताइये यदि फ्रिज में ठंडा पानी रखा गया और गरम पानी रखा गया है, तो सबसे पहले बर्फ कौन सा पानी बनेगा?

जवाब : सबसे पहले गरम पानी बर्फ में तबदील होगा।

सवाल 11: सूर्यमंडल में किस ग्रह पर हीरो की बारिश होती है ?

जवाब : शनि और बृहस्पति ग्रह पर हीरो की बारिश होती है।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Join the Conversation

4 Comments

  1. Answer to question 10 is not fully correct…hot water can freeze early only on some specific conditions..not always

  2. प्रश्न १० का उत्तर गलत है। क्यों कि गरम पानी जमने से पहले ठन्डे पानी के तापक्रम तक नीचे आएगा इसके बाद उसको जमने के लिए लगभग जीरो डिग्री C तक ठंडा होना होगा। दिया हुआ ठंडा पानी पहले से ही बहुत नीचे तापक्रम पर है , इस लिए वह पहले जमेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *