हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। IAS की परीक्षा को 3 चरणों में लिया जाता है, कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

Ias Fullform 21092021 Ias Interview Questions: शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता है ?

देश की सबसे प्रतिष्टित परीक्षा UPSC एग्जाम निकालना ज्यादातर युवाओं का सपना होता है. IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब काफी रोचक ही होता हैं, ऐसे सवाल जिसका जवाब तो आसान होता है लेकिन अक्सर उम्मीदवार दे नहीं पाते। IAS और UPSC के इंटरव्यू में आईक्यू लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा

7 11 Ias Interview Questions: शरीर के किस हिस्से पर पसीना नहीं आता है ?

IAS Interview Question

सवाल 1: शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है ?

जवाब : दांत

सवाल 2: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो

सवाल 3: भारत की प्रथम महिला IAS ऑफिसर कौन थी ?

जवाब:- अन्ना रामजन मल्होत्रा

सवाल 4: हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?

जवाब : जुबांन

सवाल 5: एक इंसान बिना सोए 8 दिन कैसे जीवित रहेगा ?

जवाब:- वह आदमी रात में सो सकता है।

सवाल 6: हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते है

सवाल 7: किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है ?

जवाब:- नॉर्थ कोरिया

सवाल 8: दुनिया की सबसे पुरानी पिज़्ज़ा की दुकान किस देश में है ?

जवाब:- नेपल्स, जो इटली में स्थित है।

सवाल 9: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?

जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल 10: कल्पना कीजिए की आप एक जगह में है और वह जगह डूब रहा है तो आप कैसे बचेंगे?

जवाब:- कैंडिडेट्स ने कहा- कल्पना करना बंद कर दीजिए और आप बच जाएंगे

सवाल 11: दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है ?

जवाब:- न्यूजीलैंड दुनिया का वह देश है जहां कोई सांप नहीं पाया जाता है

सवाल 12: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?

जवाब: गुलाब जामुन.

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.