हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

Eskugzau8Aac0Cy Ias Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट जाती है?

IAS Interview Question

सवाल 1: ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?

जवाब : लैरी

सवाल 2: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो

सवाल 3: हमारे शरीर का सबसे मज़बूत अंग कौन सा होता है?

जवाब : जुबांन

सवाल 4: हम पानी क्यों पीते हैं?

जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते है

सवाल 5: हमारे देश के पहले वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?

जवाब: एयर मार्शल थॉमस एल्महर्श्ट.

सवाल 6: जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?

जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था।

सवाल 7: भारत के प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे?

जवाब: रियर एडमिरल जे.टी.एस. हाल.

सवाल 8: पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता हैं?

जवाब : राजकीय जन रक्षक

सवाल 9: विश्व में माउंट एवरेस्ट पर जाने वाली प्रथम महिला का क्या नाम है?

जवाब: जंको तबी.

सवाल 10: एक ऐसा नाम बताएं जिसमें फल, फूल और मिठाई का नाम आता है?

जवाब: गुलाब जामुन.

सवाल 11: ऐसी कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट (Broke) जाती है?

जवाब: खामोशी.

सवाल 12: विश्व का सबसे मीठा और शुद्ध जल किस झील में पाया जाता है?

जवाब : बयकाल झील

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.