हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के लिए IAS और UPSC के कैंडिडेट्स को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।
IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिन्हें सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।
IAS Interview Question
सवाल 1: अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब: मुझे बहुत खुशी होगी, क्योंकि आपसे बेहतर मैच मैं अपनी बहन के लिए नहीं ढूंढ सकता.
सवाल 2 : ग्रेट खली का पूरा नाम क्या है ?
जवाब : ग्रेट खली का पूरा नाम दलीप सिंह राणा है। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के धिराइना में हुआ था।
सवाल 3: एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब: वह रात में सोता है.
सवाल 4: किस जानवार की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
जवाब: कोआला
सवाल 5: यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है, तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होते है.
सवाल 6: इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब: क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।
सवाल 7: किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब: स्विजरलैंड
सवाल 8: 2 जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है?
जवाब: May टाउन का नाम है.
सवाल 9: यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा
सवाल 10: अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.