हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

Images 9 Ias इंटरव्यू सवाल : वह कौन सी सब्जी है जिसमे एक देश, एक जिला और एक भाषा छिपी होती है ?

IAS Interview Question

सवाल 1 : वह ऐसा कौन सा जीव है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?

जवाब: चमगादड़

सवाल 2 : भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, उसे क्या कहते है ?

जवाब: झूम खेती

सवाल 3 : भारत देश ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस भाग लिया था ?

जवाब: सन 1900

सवाल 4 : ल्यूकेमिया जो एक प्रकार का कैंसर है, इस बीमारी में कौन सी असाधारणा की बढ़ोतरी होती है?

जवाब: श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में बढ़ोतरी होती है

सवाल 5 : किस राज्य के वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?

जवाब: पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है

सवाल 6 : ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है बताइये?

जवाब: कर्णम मल्लेश्वरी

सवाल 7 : पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किस चीज़ की कमी के कारण होती है ?

जवाब: कैल्शियम की कमी

सवाल 8 :Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था बताइये?

जवाब: महर्षि दयानंदने

सवाल 9 : मानव शरीर के किस अंग द्वारा यूरिया को रक्त से फ़िल्टर किया जाता है ?

जवाब: गुर्दे से

सवाल 10 : वह कौन सी सब्जी है जिसमे एक देश, एक जिला और एक भाषा छिपी होती है ?

जवाब: BHINDI

BHINDI में से I को हटा दे तो भिंड एक जिला है, B को हटाने पर HINDI एक भाषा B और I को हटा दे तो HIND एक देश है।

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *