हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।
IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।
IAS Interview Questions
सवाल 1: राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?
जवाब: चार
सवाल 2: फ्लिपकार्ट पर बिकने वाला पहला सामना क्या था?
जवाब: किताब
सवाल 3: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो तीन साल तक सो सकता है?
जवाब: घोंघा
सवाल 4: राष्ट्रगीत किसने लिखा था?
जवाब: बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय
सवाल 5: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल 6: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते है?
जवाब: “कूट शब्द”
सवाल 7: वो कौन है जो पूरे एक महीने बाद आपके पास आती है।और सिर्फ 24 घंटे आपके साथ बिताकर चली जाती है?
जवाब: तारीख़
सवाल 8: वह क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
जवाब: अक्षर ‘व’
सवाल 9: ऐसा कौन-सा जीव है, जो कभी नहीं मरता?
जवाब: जेलीफिश
सवाल 10: पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब : मृत सागर या डेड सी