हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। इन परीक्षाओं को पास करने के कैंडिडेट्स को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। इसकी लिखित परीक्षा तो बहुत से लोग पास कर भी जाते है लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती हैं तब अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं।
IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।
IAS Interview Question
सवाल 1- कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब- कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहते हैं।
सवाल 2- एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, उसे खाने वाले 3 आदमी है, तो कैसे खाएंगे?
जवाब- एक मेज पर, प्लेट में दो सेब हैं, मतलब तीन सेब हैं, तीनों आदमी एक-एक खा लेंगे।
सवाल 3- औरत का वह कौन सा रूप है जो सब देखते हैं सिवाय उसके पति के?
जवाब- विधवा का रूप
सवाल 4: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत
सवाल 5- एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे?
जवाब- इस सवाल का सही जवाब है, बच्चे का जन्म 1947 के पहले हुआ होगा। तब पाकिस्तान नहीं बना था।
सवाल 6- वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खाई नहीं जाती?
जवाब : प्लेट और चम्मच
सवाल 7- एक दीवार बनाने में आठ पुरुष दस घंटे लगाते हैं, चार लोगों कितना समय लेंगे?
जवाब- बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है।
सवाल 8- इंग्लिश का वह कौन सा शब्द है जो हमेशा रॉन्ग ही पढ़ा जाता है?
जवाब- इसका जवाब है ” Wrong”। इंग्लिश में भी रॉन्ग को रॉन्ग ही पढ़ा जाएगा।
सवाल 9: वो कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं लेकिन पढ़ते नहीं?
जवाब: नहीं
सवाल 10: ऐसी क्या वस्तु है जो आग में नही जलता और पानी में नहीं डूबता ?
जवाब – बर्फ