Untitled Design 22 1 स्टाइल और लुक में Mahindra Thar को पीछे छोड़ेगा Hyundai I20 Dark Edition, लॉंच होने से पहले जानिये इस चमचमाती कार की कीमत
Hyundai I20 Dark Extremo Edition

मार्केट मे लॉंच होगा Hyundai i20 का Dark Edition

Hyundai i20 Dark Extremo Edition: Hyundai ने हाल ही मे I20 N-Line का Dark Edition लॉन्च कर दिया है जिसके चलते मार्केट में एक बार फिर से डार्क एडिशन के लिए जंग छिड़ गई है विटारा ब्रेजा और टाटा जेसी अन्य गाड़ियों के बीच सीधी टक्कर है। Hyundai i20 Dark Extremo Edition जल्द ही भारतीय मार्केट में लांच होगा जिसकी हल्की जलक अभी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है । Hyundai i20 आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन लुक के साथ लांच होगी । पिछले कुछ महीनों में Hyundai के एक से बढ़कर एक वर्जन मार्केट में लॉन्च हुए थे जिसके चलते Hyundai ब्रांड की गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है । ऐसे में यदि आप भी एक नई फोर व्हीलर कार लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai i20 Dark Extremo Edition के बारे में जान लीजिए ।

Hyundai i20 Dark Extremo Edition

ट्रिलियन राकेश नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने Hyundai i20 केदार के एडिशन की एक तस्वीर साझा की जिसमें यह कार बेहतरीन लुक के साथ नजर आ रही हैं। चमचमाते डार्क रंग की यह कार फ्रंट और बैक साइड से गजब के क्षेत्र में हैं और साथ ही Hyundai की अन्य कारों की तुलना में साइज में बड़ी भी है।

Hyundai i20 Dark Extremo Edition Design

Hyundai i20 Dark Extremo Edition के डिजिटल फिचर्स में फॉग लैंप्स के लिए बड़े और अधिक आक्रामक दिखने वाले हाउसिंग के साथ एक अलग दिखने वाला फ्रंट बम्पर मौजूद है। यह Hyundai i20 के फ्रंट डिजाइन को चौड़ा और स्पोर्टियर बनाते हैं। साथ ही इस कार मे विशेष शेप के साथ फ्रंट लाइटिंग की गई है जो और भी आकर्षक हैं । इस धमाकेदार कार का फ्रंट से पहले के मुकाबले थोड़ा लंबा है जो इसे आगे की तरफ से उठाव मैं रखता है।

Hyundai i20 Dark Extremo Edition Engine and Price

हुंडई की I20 डार्क मॉडल में विशेष तौर पर एक खास इंजन का उपयोग किया गया है जो इसे ऊंचे से ऊंचे पहाड़ों में चलने की क्षमता देता है। साथ ही में यह कार्य सीधे तौर पर महिंद्रा थार को मजबूती और पावर में टक्कर देती है। इसमे वर्तमान 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मौजूद है। इस कार की कीमत 10 लाख के करीब हो सकती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *