Delhi stated Home Delivery of HSRP. First day got 5K applications. find a brief Hindi report of story with @dbreakings team.

 

1 नवंबर को शुरू हुई थी आवेदन के प्रक्रिया और उसी दिन पांच हजार लोगों ने किया था आवेदन

दिल्ली में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) और कलर कोड वाले स्टिकर के लिए के होम डिलीवरी के आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू की गयी थी। हालांकि सितम्बर में इसकी शुरुवात कर दी गयी थी लेकिन दिक्कतों के कारण इसे दोबारा नवंबर में शुरू किया गया था।

 

पहले दिन दस फ़ीसदी आवेदकों को मिलेगी होम डिलीवरी

बता दें कि एचएसआरपी की होम डिलीवरी की शुरुवात आज से कर दी गयी है और पहले दिन एचएसआरपी की होम डिलीवरी दस फीसदी आवेदकों के यहां की जाएगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *