Activa ने लॉंच किया गजब के फिचर्स के साथ अपना Electronic Scooter

Activa 7G New Latest Featured Scooter
Activa 7G New Latest Featured Scooter

Activa 7G New Best Features Scooter: भारतीय बाजार में अपना दबदबा बनाने वाली होंडा कंपनी के कई बेहतरीन स्कूटर मार्केट में मौजूद है जिन्हें पूरे देश में लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसी से जुड़ी हुई बात आज हम को बताने जा रहे हैं ,हौंडा कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही अपना एक नया ,आकर्षक और बेहतरीन स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। हौंडा कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम रखने वाली है , सूत्रों की माने तो ओला स्कूटर को जबरदस्त टक्कर दे सकती है होंडा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर ACTIVA 7g लॉन्च करने वाली है जो कि देखने में काफी आकर्षक होगा।
यह जानते हैं होंडा एक्टिवा 7G के कुछ खास फीचर्स

Honda Activa 7G Engine

होंडा एक्टिवा 7G मैं 109 सीसी क हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है और साथ ही इसे एक बैटरी से भी जोड़ा जाएगा मतलब होंडा एक्टिवा 7g एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। स्कूटर के अच्छे एवरेज के लिए होंडा ने एक्टिवा 7G में हाइब्रिड इंजन दिया है, जिससे पूरी तरह स्कूटर का एवरेज पहले से काफी बेहतर हो जायेगा। हाइब्रिड इंजन के साथ ही होंडा कंपनी नए एक्टिवा में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक नई एक्टिवा 4जी में बाकी इसकी स्कूटर ओं के मुकाबले चौड़े टायर दिए जा सकते हैं , जिससे स्कूटर की हैंडलिंग में काफी ज्यादा सुधार होगा और अच्छे से ड्राइविंग हो पाएगी। आइडियल स्टार्ट /स्टॉप तकनीक की वजह से यह स्कूटर क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाएगा और थोड़ी देर खड़े रहने पर ऑटोमेटिक बंद भी हो जाएगा।
Features

Digital Features से भरा है यह स्कूटर

धांसू पिक्चर्स के साथ होंडा कंपनी अपना नया एक्टिवा 7g स्कूटर लॉन्च कर रही है। Activa 7g स्कूटर ना सिर्फ दिखने में बेहतर होगा बल्कि अन्य कंपनियों के स्कूटर की तरह ही एक्टिवा भी अपडेट होगा। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक्टिवा में होंडा कंपनी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दे सकती है। नए एक्टिवा 7g में हाइब्रिड सीड जैसे कई नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की चर्चा करें तो एक्टिवा7g के फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नए अलॉय व्हील, हाइब्रिड स्विच और बैक पर नोडल स्प्रिंग सस्पेंशन भी शामिल हैं।

Honda Activa 7g price

Honda Activa 7g 2 की कीमत 75,000 रुपये होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह 55 किमी/लीटर का माइलेज और 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में activa 7G सक्षम होगा। 2022 के मिड में कंपनी इस स्कूटर को उतार सकती है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *