लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर Honda Amaze

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग (पुराना बीआरटी) स्थित राजाराम रेडलाइट के पास एक चलती होंडा अमेज टैक्सी में शॉर्ट सíकट के कारण आग लग गई। आग की चपेट में आने से टैक्सी चालक मामूली रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

DCP अतुल कुमार ने दी पूरी जानकारी.

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया की घटना रविवार रात करीब 8:00 बजे की है, जब संगम विहार निवासी टैक्सी चालक दीपक अपनी होंडा अमेज टैक्सी से जा रहे थे। राजाराम रेडलाइट के पास अचानक कार में आग लग गई। हालांकि समय रहते वह कार से बाहर आ गए। सूचना के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई, लेकिन तब तक टैक्सी पूरी तरह से जल चुकी थी। चालक दीपक भी मामूली रूप से झुलस गए थे। गया है।

 

D6819 दिल्ली रेडलाइट के पास, Honda Amaze में चलते रोड पर लगी आग, गाड़ी में हुआ था ये फ़ॉल्ट

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर