दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री मत हो परेशान

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। होली त्योहार के समय रेलवे ने अत्यधिक भीड़ वाले स्टेशनों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

Istock 525741058 दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री मत हो परेशान, रेलवे लाया होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात, मिलेगा कंफर्म Ticket, देखें इन ट्रेनों की पूरी List

रेलवे लाया होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात, मिलेगा कंफर्म ticket

उत्तर रेलवे की तरफ से 02250/02249 आनंद विहार-पटना के बीच गति शक्ति एसी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन के लिए आरक्षित टिकट लेने की सुविधा भी रेलवे ने शुरू कर दी है।

Holi special ट्रेनों की पूरी लिस्ट

02250/02249 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना

04048/04047 आनंद विहार टर्मिनल- मुज़फरपुर 

03251/03252 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल

04066/04065 दिल्ली-पटना

04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी

04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा 

04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी

04062/04061 दिल्ली-बरौनी

04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर

04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा

20210421072L 1625109828958 1636161715909 दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्री मत हो परेशान, रेलवे लाया होली स्पेशल ट्रेनों की सौगात, मिलेगा कंफर्म Ticket, देखें इन ट्रेनों की पूरी List

होली स्पेशल ट्रेनों में आधिकारिक वेबसाइट से करे ticket book

यात्री विशेष ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in/ https://www.irctc.co.in/nget/ पर जाकर आप ticket बुक कर सकते हैं

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.