Gautam Adani की Hindenburg रिपोर्ट ने हिला दी दुनिया, 3 दिन में हुआ 3 लाख करोड़ का loss
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research के रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) का 3 दिन में करीब 3 लाख करोड़ (29,45,72,39,00,000) का नुकसान कर दिया हैं।
Hindenburg Research ने पिछले हफ्ते मंगलवार को 413-page का एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि अडानी ग्रुप खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी कर रहा हैं, साथ ही उसने अकाउंट धोखाधड़ी और कंपनियों के कर्ज (Adani Group Debt) पर चिंता जताई थी।
top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर
अडानी ग्रुप को 65 अरब डॉलर की चपत लगी।गौतम अडानी की नेटवर्थ में 36.1 अरब डॉलर (करीब 29,45,72,39,00,000 रुपये) की भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही अडानी top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और अब 11वें नंबर पर आ गए हैं। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले Gautam Adani दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।
सोमवार को अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। Adani Group की 10 कंपनियों में से 7 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुईं और 5 कंपनियों के शेयरों ने लोअर सर्किट छुआ।
Adani Group की इन कंपनियों में इतनी हुई गिरावट
_अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 20 फीसदी की गिरावट
_अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 14.91 फीसदी गिरावट
_अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी पावर (Adani Power) और एनडीटीवी (NDTV) में 5 फीसदी गिरावट
_अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ
_ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 4.21 फीसदी
_एसीसी (ACC) में 1.10 फीसदी
_अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 1.65 फीसदी
हालाँकि, अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह FPO से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है और इस पर वह हिंडनबर्ग के खिलाफ लीगल कार्रवाई करेगा ।