Gautam Adani की Hindenburg रिपोर्ट ने हिला दी दुनिया, 3 दिन में हुआ 3 लाख करोड़ का loss

अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research के रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) का 3 दिन में करीब 3 लाख करोड़ (29,45,72,39,00,000) का नुकसान कर दिया हैं।

Hindenburg Research ने पिछले हफ्ते मंगलवार को 413-page का एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि अडानी ग्रुप खुल्लम-खुल्ला शेयरों में गड़बड़ी कर रहा हैं, साथ ही उसने अकाउंट धोखाधड़ी और कंपनियों के कर्ज (Adani Group Debt) पर चिंता जताई थी।

E4C0U Jweaauhtx Gautam Adani की Hindenburg रिपोर्ट ने हिला दी दुनिया, Top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, 3 दिन में हुआ 3 लाख करोड़ का Loss

top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर

अडानी ग्रुप को 65 अरब डॉलर की चपत लगी।गौतम अडानी की नेटवर्थ में 36.1 अरब डॉलर (करीब 29,45,72,39,00,000 रुपये) की भारी गिरावट आई है। इसके साथ ही अडानी top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और अब 11वें नंबर पर आ गए हैं। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले Gautam Adani दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे।

Bloombergquint 2023 01 73Be2174 4B8E 4B39 A4F8 B4Ed2B2Ff20D 1X 1 Gautam Adani की Hindenburg रिपोर्ट ने हिला दी दुनिया, Top 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर, 3 दिन में हुआ 3 लाख करोड़ का Loss

सोमवार को अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों में लगातार तीसरे दिन गिरावट आई। Adani Group की 10 कंपनियों में से 7 कंपनियां गिरावट के साथ बंद हुईं और 5 कंपनियों के शेयरों ने लोअर सर्किट छुआ।

Adani Group की इन कंपनियों में इतनी हुई गिरावट

_अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 20 फीसदी की गिरावट

_अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 14.91 फीसदी गिरावट

_अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी पावर (Adani Power) और एनडीटीवी (NDTV) में 5 फीसदी गिरावट

_अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ

_ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 4.21 फीसदी

_एसीसी (ACC) में 1.10 फीसदी

_अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 1.65 फीसदी

हालाँकि, अडानी ग्रुप ने इस रिपोर्ट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा है कि यह FPO से पहले उसे बदनाम करने की साजिश है और इस पर वह हिंडनबर्ग के खिलाफ लीगल कार्रवाई करेगा ।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *