Hero ने लॉंच किया Hero Electric NYX HX

%E0%A4%Af%E0%A4%B9 %E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%Bf%E0%A4%Aa%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%8B %E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%80 %E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%97%E0%A5%80 %E0%A4%Ad%E0%A4%Af%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0 %E0%A4%Ab%E0%A4%Be%E0%A4%Af%E0%A4%A6%E0%A4%Be 3 सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर चलेगा यह पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन फीचर्स के साथ हीरो ने किया लॉन्च
Hero Electric Nyx Hx

बाजारों में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्याओं को देखकर हर कोई अब इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की मांग कर रहा है ऐसे में हीरो कंपनी ने अपना एक नया पावरफुल स्कूटर लॉन्च किया है जिसको खरीदने की कई लोग प्लानिंग करने लगे हैं। इस स्कूटर में है यह कुछ खास बात एडवांस फीचर्स के साथ आपको जबरदस्त कलर ऑप्शंस और लुक्स देखने को मिल रहा है। यदि आप भी ₹70000 के बजट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कम कीमत में हीरो के बेहतरीन स्कूटर्स की जानकारी शेयर करने वाले हैं।

Hero Electric NYX HX के आगे फीकी पड़ी होंडा की स्कूटर्स

₹70000 के बजट में आने वाले Hero Electric NYX HX स्कूटर के सामने हौंडा कंपनी के स्कूटर्स की क्या पढ़ने लगे हैं। दिल्ली में67,540 रुपए की एक्स शोरूम कीमत इस स्कूटर की बताई जा रही है। कंपनी इस बात का दावा कर रही है कि Hero Electric NYX HX सिंगल चार्ज करने पर 165 किलोमीटर की दूरी तय करने में निपुण है। कंपनी द्वारा इस स्कूटर की हाई स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। इसी के साथ मात्र 4 से 5 घंटों के भीतर स्कूटर फुल चार्ज हो जाता है।

Ampere Magnus EX

सिंगल चार्ज पर 121 किलोमीटर की रेंज वाला Ampere Magnus EX स्कूटर में 56 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड दी गई हैं , वहीं इसमें लिथियम आयन की 28 Ah की बैटरी दी गई हैं। यदि आप भी कम बजट में ज्यादा बूट स्पेस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Ampere Magnus EX एक बेस्ट ऑप्शन में से हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस ₹66,520 बताई गई है।

बाजारों में धूम मचाएंगे Ampere Zeal EX के तगड़े फीचर्स

कंपनी द्वारा Ampere Zeal EX इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए गए फीचर्स पर चर्चा करें तो इसमें एक फ्रंट ग्लोव बॉक्स, ईबीएस, शॉक एब्जॉर्बर के साथ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे आधुनिक फीचर्स उपलब्ध हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में तीन कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है जिसमें पूरे ग्रेफाइट ब्लैक, रेड और वाइट कलर वैरीअंट उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹60,520 बताई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों के अनुसार अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बंद है इसलिए खरीदने से पहले एक बार इस विषय में जानकारी अवश्य ले लेंवे।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *