Untitled Design 26 1 Hero ने इन स्कूटरों की बढ़ाई कीमत, जानिये स्कूटर की लागू हो चुकी नई कीमते
Hero Company Increased The Price Of Its Scooters

Hero ने बढ़ाई अपने स्कूटरों की कीमत

Hero ने अन्य कंपनियों की तरह अपने स्कूटर का भी दाम बढ़ा दिया है जहां कंपनी ने दो स्कूटर Pleasure और Maestro की कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया है । यानी अब इन दोनों स्कूटर के अलग-अलग वैरीअंट के दामों में बढ़ोतरी के बाद नई कीमतें रखी गई है । इन स्कूटर में Pleasure के 2 और Maestro के 6 स्कूटर शामिल है। Pleasure के कई स्कूटर जो पहले काफी सस्ते माने जाते थे कंपनी ने उनकी कीमतों में ₹मे2000 तक की बढ़ोतरी की है हालांकि स्कूटर की नई कीमत और पुरानी कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन यह आने वाले समय में स्कूटर की कीमत बढ़ने का एक संदेश है ।

Hero के इन स्कूटरों की बढ़ी कीमते

दिल्ली के ex-showroom की कीमतों के आधार पर हम यह लिस्ट बताएंगे जिनमें हीरो कंपनी के कई स्कूटर शामिल है।

  • Hero Pleasure Plus LX की कीमत मे 1894 रुपये की बढ़ोतरी के साथ अब नई कीमत 70,982 हो गयी है।
  • Hero Pleasure Plus Xtec Jubilant की कीमत ₹1000 से अधिक बड़ी जहां नई कीमतें 79,522 पर पहुँच चुकी है ।

Hero Maestro के 5 मॉडलों में ₹1000 से लेकर ₹2000 तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। ऐसे में आप भी यदि हीरो के इन स्कूटर को लेने की सोच रहे हैं तो एक बार नजदीकी शोरूम में जाकर इनकी प्राइस बढ़ोतरी के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें ।

  • Maestro Edge 110 drum ₹69816
  • Maestro Edge 110 disc ₹74910
  • Maestro Edge 125 drum ₹83440
  • Maestro Edge 125 disc ₹88240
  • Maestro Edge Prismatic ₹88660

हीरो स्कूटर के बनावट में खर्च हो रहा अधिक पैसा

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार हीरो कंपनी ने स्कूटर के दाम वृद्धि करने के पीछे इन में लगने वाले रॉ मटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताया है । जहां महंगाई के इस दौर में कच्चे माल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में हीरो स्कूटर अपने इन स्कूटर के दामों को भविष्य में और अधिक कर सकता है ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *