दिल्ली-NCR में आज इस हाईवे पर लगा लंबा जाम, बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी

UP की राजधानी लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुभारंभ के चलते बिना किसी पूर्व सूचना के अमरोहा जिला में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई हैं, और स्थिति काफ़ी बिगड़ गई हैं।

अचानक हुआ रूट डायवर्ट, लंबी कतारों में फंसे लोग, इस रूट पर जाने से पहले पढ़ ले……

जिस कारण दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार की सुबह 5 बजे से वाहनों को रोका जा रहा है। जिससे बड़े वाहनों की लाइन लंबी होने के चलते हाईवे पर जाम के हालात बन गए। दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ से आ रहे बड़े वाहनों को छिजारसी टोल प्लाजा के आसपास रोक दिया गया है और छिजारसी टोल प्लाजा से रूट डायवर्ट किया गया हैं।

टोल प्लाजा से गाजियाबाद और हापुड़ की तरफ टोल प्लाजा तक वाहनों की कतार लगी है। पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के प्रयास में जुटी है।

इन रास्तों का हुआ रूट डायवर्ट

_दिल्ली, गाजियाबाद की तरफ से आ रहे बड़े वाहनों का छिजारसी टोल प्लाजा से रूट डायवर्ट किया गया हैं।

_हापुड़ की तरफ से आ रहे निजी वाहनों का धौलाना कट से रूट डायवर्ट किया गया हैं।

_गाजियाबाद से आ रहे निजी वाहनों को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से रूट डायवर्ट किया गया हैं।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.