Gurugram CNG Crisis: आज के इस आधुनिक युग में नई नई सुविधाओं की खोज चल रही है और उसी कड़ी में सीएनजी वाहनों का नाम भी शामिल है। बिना पेट्रोल – डीजल के संचालित होने वाले सीएनजी वाहनों ने काफी सुविधा प्रदान की थी। लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखकर, यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर जल्द से जल्द स्थिति नियंत्रण में नहीं आई तो सीएनजी पंप को बंद करना पड़ सकता है । आइए बताते हैं विस्तार से. खबर मिली है कि गुरुग्राम जिले में फिर से सीएनजी का खतरा मंडराने लगा है। हरियाणा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड की माने तो सीएनजी गैस खत्म होने के आसार पर पहुंच चुकी है। अगर समय रहते मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हुई तो गुरुवार को पंप को बंद करना पड़ सकता है।

 

 

 

क्या है दूसरा विकल्प

अगर दूसरे विकल्प की बात करें तो स्वदेशी सीएनजी की तुलना में विदेशी आर एल एन जी ज्यादा महंगा है, जिससे मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो सकती । अगर दाम की बात करें तो घरेलू सीएनजी का रेट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के लिए लगभग ₹45 प्रति किलो है, वहीं दूसरी तरफ आरएलएनजी की कीमत ₹122 प्रति किलो है।

 

Hcg दिल्ली और आस पास से ही भरवा ले Cng, गुड़गाँव में दिक़्क़त हैं स्टॉक का, नही हुआ सप्लाई तो बंद करना पड़ेगा पम्प

 

एचजीसी के सीईओ राहुल चोपड़ा ने बताया अभी तक गेल की ओर से गैस की मांग के अनुसार सामान्य आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। बुधवार को भी बात करने पर इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। इस संबंध में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

 

इधर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के कमर्शियल डायरेक्टर पवन कुमार के अनुसार उनके 15 पंपों पर गैस की सामान्य उपलब्धता है । किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है, बीते दो-तीन दिनों में उन्होंने एक लाख किलो से अधिक रोजाना आपूर्ति की है। फरीदाबाद में कंपनी के पंपों के संचालन को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर भारत सरकार की अनुमति मिल गई है । हरियाणा सरकार से कुछ अनुमति का इंतजार है । उसके बाद कंपनी फरीदाबाद में आपूर्ति शुरू कर देगी। गौर हो गुरुग्राम में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर के कारण पिछले 8 दिनों से सीएनजी की किल्लत बनी हुई है।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *