Union Budget 2023 :स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
दिल्ली-NCR समेत पूरे देश में स्टार्टअप के लिए और मजबूत परिवेश बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कुछ कदमों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है। केंद्र सरकार Union Budget 2023 में देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाली है. Union Budget 2023 एक फरवरी को पेश किया जायेगा।
Gati Shakti – राष्ट्रीय मास्टर प्लान
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 13 अक्टूबर को Gati Shakti – राष्ट्रीय मास्टर प्लान को ध्यान में रखकर logistics costs घटाने के उद्देश्य से यह प्लान शुरू किया था।
Network Planning Group (NPG) को मिलेगा इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल के अंतर्गत गठित नेटवर्क योजना समूह यानी Network Planning Group (NPG) को इंफ्रास्ट्रक्चर फंड देने पर भी विचार कर सकती है, साथ ही केंद्र सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए कुछ क्षेत्रों में तैयार उत्पादों के मुकाबले कच्चे माल पर अधिक शुल्क के मुद्दे के समाधान की भी घोषणा कर सकती है।
production linked incentive (PLI) योजना
एक फरवरी को पेश किए जा रहे यूनियन बजट में उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) यानी production linked incentive (PLI) योजना के तहत कुछ अन्य क्षेत्रों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन योजना की घोषणा कर सकती है।