Google Pixel 7a की डिजाइन हुई वायरल, जानिए किन फीचर्स के साथ आएगा

Google Pixel 7A Photo Leak
Google Pixel 7A Photo Leak

Google Pixel 7a: Google Pixel 7 सीरीज के लॉन्च होने के बाद ही अब गूगल पिक्सेल के अगले स्मार्टफोन Google Pixel 7a की की जोरों शोरों से चर्चा चल रही है। Google Pixel 7a जल्द ही भारतीय बाजारों में लांच होने जा रहा है जिसके पहले इस मोबाइल के कुछ आकर्षक डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं जो कि वास्तव में इस स्मार्टफोन को काफी अलग बनाते हैं।

गूगल पिक्सेल ने कुछ दिनों पहले अपनी सबसे लेटेस्ट सीरीज का Google Pixel 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसने मार्केट में mid-range के अंदर गदर मचा दी थी। यह मोबाइल बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और प्रोसेसर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ था जिसने गूगल पिक्सेल 7 सीरीज के आने वाले मोबाइल के ऊपर काफी निर्भरता बना दी थी। ऐसे में लोग Google Pixel 7a के लांच होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इंटरनेट पर इस बेहतरीन मोबाइल की कुछ तस्वीरें आई है जिसमें यह मोबाइल गूगल पिक्सेल 7 से काफी अलग दिख रहा है।

Google Pixel 7a में है आकर्षक डिजाइन

Google Pixel 7a की तस्वीरें वायरल होने के बाद इसे आकर्षक डिजाइन में देखा जा सकता है जहां कंपनी का दावा है कि यह गूगल पिक्सेल 7 सीरीज से काफी अलग होगा। तस्वीरों में इस मोबाइल को बेहतरीन बॉडी और आकर्षक डिजाइन के साथ देखा जा सकता है जिसमें कैमरा एंगल से सही जगह पर इस्तेमाल किए गए हैं। कंपनी में ऐसी डिजाइन अपने स्मार्टफोन में पहली बार इस्तेमाल की है जो कस्टमर के लिए नए अनुभव को पैदा करेगी। इस मोबाइल का बैक साइड काफी शाइनिंग और आकर्षक है जिसमें विशेष कैमरा सेटप के साथ छोटी छोटी लेयर का इस्तेमाल हुआ है।

दो रीयर कैमरा सेंसर उपलब्ध

वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Google Pixel 7a मोबाइल में दो रीयर कैमरा सेंसर मौजूद है जो इस फोन का लुक और भी आकर्षक बनाते है। इस लेटेस्ट मोबाइल में दोनों रीयर कैमरा को काफी पास और एलईडी लाइट को थोड़ा दूर रखा है जिससे कैमरे का उपयोग करते वक्त फोकस अच्छा बनेगा । Google Pixel 7a मैं दोनों कैमरा को एक पट्टी में रखा गया है जिससे बैक साइड की डिजाइन अत्यंत आकर्षक दिखाई देती है।

Google Pixel 7a Specifications

गूगल पिक्सेल 7a मैं इस सीरीज के अन्य मोबाइल की तुलना में ज्यादा फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है जिसमें बैटरी बैकअप और कैमरा क्वालिटी पर खास अंतर नजर आ रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 7a मैं 64 मेगापिक्सल के कैमरे के उपयोग के साथ 1080p की क्वालिटी वाली डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल अपने इस मोबाइल मैं Tensor G2 SoC प्रोसेसर के साथ Qualcomm का इस्तेमाल कर सकता है जिसके वाईफाई, ब्लूटूथ और अन्य कनेक्टिविटी में फायदा मिलेगा ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *