दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण के खिलाफ उठाए गए कदमों का दो संगठन, आई क्यू एयर एंव सीएसई द्वारा तारीफ की गई। इस बात की जानकारी दिल्ली सरकार में पर्यावरण विकास मंत्री गोपाल राय द्वारा दी गई। इन संगठनों में से आईक्यू एयर जहाँ एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जो वायु गुणवत्ता की रिपोर्ट करता करता है। वहीं सीएसई प्रदूषण पर कार्य करने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की संस्था है।
सीएसई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में 25 फीसदी कमी देखने को मिली है। इस रिपोर्ट के बाद पर्यावरण विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर प्रयत्न कर रही है जिससे दिल्ली का प्रदुषण 25% तक कम हुआ है, लेकिन पड़ोसी राज्यों से हो रहे प्रदूषण पर केंद्र सरकार सो रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार को जागने और सीएसई और आईक्यू की रिपोर्टस को गंभीरता से लेने की बात कही। वहीं उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि होली से एक दिन पहले बीजेपी शासित एमसीडी की लापरवाही की वजह से ग़ाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आग लगी थी जिससे वहाँ प्रदूषण हुआ है। उन्होंने बीजेपी शासित एमसीडी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।