दिल्ली मेट्रो में न्यू बस अड्डा तक आने वाली रेड लाइन का विस्तार गाजियाबाद रेलवे स्टेशन तक होने जा रहा है। यह बात केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की अध्यक्षता में डीएमआरसी और जीडिए की बैठक के बाद सामने आई है। खबर के मुताबिक वीके सिंह ने डीएमआरसी को न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन बिछाने के लिए सर्वे किए जाने का निर्देश दिया है।

सांसद वीके सिंह ने बताया कि दिल्ली मेट्रो को अब गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से जोड़ा जाएगा। वहीं गाजियाबाद रेलवे स्टेशन को भी पूरी तरह से अपग्रेड किया जाएगा। जिसमें रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी।

इस प्रोजेक्ट के अंदर दो विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसमें पहला रूट महामाया स्टेडियम के किनारे से बनाया जाएगा। जीडीए के इंजीनियरों का कहना है कि रेलवे स्टेशन तक मेट्रो लाइन को लिंक किए जाने के लिए महामाया स्टेडियम के पीछे के ग्रीन बेल्ट और रेलवे लाइन के किनारे किनारे पिलर बनाकर मेट्रो को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए अलग से लाइन बनाई जाएगी।

Navbharat Times 1 5 अच्छी खबर : अब दिल्ली मेट्रो से जुड़ेगा गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, कई लोगों को मिलेगा फायदा

वहीं दूसरा रूट के लिए ठाकुर द्वारा फ्लाईओवर के ऊपर से गुजारने पर विचार किया जा रहा है। इस रूट के लिए फ्लाईओवर के दोनों किनारों पर जमीन हासिल करके पिलर खड़ा करके उसके ऊपर से मेट्रो लाइन को रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया जा सकता है। अधिकारियों के मुताबिक यह तरीका महंगा होगा। इस रोड पर ट्रैफिक लोड भी अधिक है इसलिए काम करना भी मुश्किल हो सकता है।

बता दें कि न्यू बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन मात्र ढाई किमी दूर है। अगर रेलवे स्टेशन को मेट्रो से जोड़ दिया जाता है तो रोजाना यहां आने-जाने वाले 20 हजार से अधिक यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।

इस रूट के बनने से दिल्ली के दिलशाद गार्डन, शाहदरा, यूपी बॉर्डर के शालीमार गार्डन, लोनी, राजेंद्रनगर, शहीद पार्क, मोहननगर, हिंडन एयरबेस में रहने वाले लोगों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा। लोगों को अब दिल्ली रेलवे स्टेशन की जगह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन नजदीक होगा। इससे दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का भार काफी कम हो जाएगा।

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *