दिल्ली और उसके आस पास के शहरों में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 लोकल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। जिसमें दिल्ली से एनसीआर के बीच 17 ट्रेनें संचालित की जाएंगी। रेलवे के अनुसार इन सभी ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला किया गया है।

5 अप्रैल से पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला, शामली आदि रूट पर ट्रेनें चलेंगी। वहीं दिल्ली की तरफ रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा। लाॅक डाउन के कारण रेलवे धीरे-धीरे पटरी पर उतर रहा है। वहीं ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा रही है।

Images 2021 04 01T161641.376 खुशखबरी : 5 अप्रैल से 71 लोकल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, दिल्ली, यूपी समेत भारत के कई शहरों में होगा संचालन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल तक 90 फीसदी रेलगाड़ियां पटरी पर उतरेंगी। जिसमें लंबी दूरी तक ट्रेनों के साथ सा तो लोकल ट्रेनों के संचालन की घोषणा भी की जा रही है। किमी दूरी तक चलने वाली ट्रेनों में जहां टिकट से यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा वहीं लोकल ट्रेनों में अनारक्षित टिकट खरीदकर सफर करने की अनुमति दी गई है।